। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नसीरपुर कला में विगत 27 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए सनी पासवान के परिजनों को सांसद सनातन पांडेय ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। सांसद ने परिजनों से मुलाकात कर दुःख व्यक्त किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक सनी पासवान अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मृत्यु के बाद परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था। इस दौरान समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भी मृतक के पिता जीवनलाल पासवान को एक लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की गई।कार्यक्रम में फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव, रमाशंकर यादव, राज साहनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और आगे भी हर आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
