November 6, 2025

ऐप डाउनलोड करें

वयोश्री योजना के तहत 130 दिव्यांगजन व वृद्धजन को मिले सहायक उपकरण

बलिया। ग्राम पंचायत कारों में सोमवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 130 दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन युवा समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग द्वारा करो टैंकर के पास किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मोतीचंद गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष राजू सिंह और दीपक सिंह रहे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजक अभिषेक उपाध्याय ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मान किया।इस अवसर पर लाभार्थियों को ADIP और RVY योजना के तहत उपकरण प्रदान किए गए। लाभार्थियों में 107 वर्षीय कैलाशी देवी, पंचरत्न राजभर, जनार्दन राजभर, कामता वर्मा, वीरेंद्र राम सहित 130 लोगों को उपकरण दिए गए।कार्यक्रम में सहयोग देवशरण चौहान, राम इकबाल वर्मा, विनोद सिंह, प्रदीप उपाध्याय, दीपमणी उपाध्याय, आशु उपाध्याय एवं भीम राजभर आदि का रहा। मंच संचालन शशिकांत उपाध्याय ने किया।ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज के कमजोर वर्गों के जीवन में नई उम्मीद जगाते हैं।

Ballia Headline
Author: Ballia Headline

Leave a Comment

और पढ़ें
2
Did you like our Portal?

Did you like our Portal?