November 6, 2025

ऐप डाउनलोड करें

दिनदहाड़े लूट: पुलिस सहायता केंद्र के सामने महिला से मोबाइल व नकदी लूटी, पूरी वारदात CCTV में कैद

🎙️ बलिया (चितबड़ागांव)। थाना क्षेत्र के चितबड़ागांव मोड़ स्थित पुलिस सहायता केंद्र के ठीक सामने शनिवार सुबह बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला से मोबाइल और नकदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। चौंकाने वाली बात यह है कि घटना स्थल पर तीन होमगार्ड और एक सिपाही मौजूद थे, फिर भी बदमाश आराम से निकल गए। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है।जानकारी के अनुसार, नरही निवासी किरन राय पत्नी संतोष कुमार राय छठ पूजा के बाद मुंबई लौटने की तैयारी में थीं। शनिवार सुबह खरीदारी के लिए ई-रिक्शा से चितबड़ागांव आईं। मोड़ पर पहुंचते ही जैसे ही वह दूसरे रिक्शे में बैठने लगीं, तभी बलिया की ओर से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बैग झपट लिया और फरार हो गए।महिला के शोर मचाने पर मौके पर ई-रिक्शा चालक और राहगीर जुटे, लेकिन तब तक बदमाश ओझल हो चुके थे। लूटे गए बैग में ओपो कंपनी का मोबाइल, आठ हजार रुपये नकद, आधार कार्ड और पैन कार्ड थे।घटना के बाद पीड़िता ने चितबड़ागांव थाने में तहरीर दी है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। स्थानीय लोगों ने पुलिस सहायता केंद्र के सामने हुई इस वारदात को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।इस बाबत थानाध्यक्ष दिनेश पाठक का कहना है कि “अभी तक तहरीर नहीं मिली है, मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।”📍रिपोर्ट — बलिया चितबड़ागांव,से

Ballia Headline
Author: Ballia Headline

Leave a Comment

और पढ़ें
2
Did you like our Portal?

Did you like our Portal?