बलिया । चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के महरेई स्थित एनएच 31 पर चारनारा पुल के पास शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। बलिया से सवारियां लेकर भरौली जा रही एक मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई और बीस फुट गहरे गड्ढे में भरे पानी में जा गिरी। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को पुलिस ने बाहर निकाला और सीएचसी नरहीं भेजा, जहां से गंभीर रूप से घायल एक बालिका और एक महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार, शनिवार को दोपहर खोरीपाकर टैक्सी स्टैंड से सवारी लेकर भरौली जा रही मैजिक चांदनाला पुल से उतरते समय एनएच-31 पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गड्ढे में बाढ़ और बारिश का पानी भरा हुआ था, जिससे वाहन पूरी तरह उसमें धंस गया।घटना में घायल हुए लोगों की पहचान गाजीपुर जिले के बीरपुर गांव निवासी विकास गोस्वामी (36), उनकी पुत्री श्रेया (12), रिया (10), पत्नी गुड़िया (28) तथा बैरिया थाना क्षेत्र के बिंद का टोला निवासी सीता (22) पत्नी रामलखन के रूप में हुई है। तीन अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। गंभीर रूप से घायल श्रेया और सीता देवी को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।हादसे के बाद मैजिक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर चितबड़ागांव और नरहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई।
