November 6, 2025

ऐप डाउनलोड करें

राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव का शुभारंभ

बलिया राजकीय धान क्रय केंद्र चितबड़ागांव का शुभारंभ, पहले दिन नहीं पहुंचे किसान। शासनादेश के तहत शनिवार से शुरू हुए स्थानीय राजकीय धान क्रय केंद्र पर पहले दिन मौसम खराब रहने और कटाई न पूरी होने के कारण किसान नहीं पहुंचे। केंद्र प्रभारी पुर्णेन्दु प्रवीण ने बताया कि विभाग द्वारा सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और आज से धान क्रय की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष चितबड़ागांव में दो केंद्र संचालित किए गए थे, जिन पर सोहांव सहित समीपवर्ती ब्लॉकों के लगभग 750 किसानों से कुल 50 हजार कुंतल धान की खरीद की गई थी। दो केंद्र होने से किसानों को काफी सहूलियत मिली थी।इस वर्ष विभाग द्वारा फिलहाल एक केंद्र संचालित किया जा रहा है, जिसे 25 हजार कुंतल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है। हालांकि एक केंद्र से संचालन को लेकर किसानों को भविष्य में दिक्कतें होने की आशंका जताई जा रही है।इस संबंध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि चितबड़ागांव कृषि मंडी में पूर्व की तरह दो केंद्र संचालित किए जाएंगे। शासन की मंशा के अनुरूप जिलेभर में धान क्रय प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और एक सप्ताह के भीतर चितबड़ागांव में दूसरा केंद्र भी शुरू कर दिया जाएगा।उन्होंने यह भी बताया कि इस बार किसानों का सत्यापन बायोमेट्रिक के स्थान पर आंख की रेटिना स्कैनिंग से किया जाएगा और धान क्रय के 72 घंटे के भीतर किसानों के खातों में भुगतान भेज दिया जाएगा।

Ballia Headline
Author: Ballia Headline

Leave a Comment

और पढ़ें
2
Did you like our Portal?

Did you like our Portal?