बलिया चितबड़ागांव। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पंचायत चितबड़ागांव द्वारा कंबल वितरण अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर पंचायत के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने वार्ड नंबर 2 सुभाष नगर में सभासद नविहन खातुन के नेतृत्व में पात्र लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर गरीब, बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलकती दिखी।
कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि नगर पंचायत का लक्ष्य है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असहाय न रहे। उन्होंने घोषणा की कि आने वाली मकर संक्रांति से पहले नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में कंबल वितरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, ताकि ठंड से बचाव के लिए हर पात्र व्यक्ति तक सहायता पहुंच सके।कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के सभी सभासद मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए कहा कि लगातार इस तरह के प्रयासों से आमजन का विश्वास मजबूत हुआ है। कंबल वितरण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और लोगों ने चेयरमैन अमरजीत सिंह व नगर पंचायत प्रशासन का आभार जताया।



