January 17, 2026

ऐप डाउनलोड करें

चितबड़ागांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की योजना बना रहे दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

बलिया चितबड़ागांव। स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम ने डकैती की योजना बना रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन आरोपी अंधेरे व कोहरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि 7/8 जनवरी 2026 की रात्रि पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खमीरपुरडीह के भट्ठा क्षेत्र में कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि लगभग 2:10 बजे खमीरपुरडीह भट्ठा के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवम सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम महुआ मुरारपुर, थाना जहानागंज, जनपद आजमगढ़ तथा लालू राम पुत्र नान्हक राम निवासी ग्राम गुरवां, थाना चितबड़ागांव, जनपद बलिया के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक फर्जी नंबर प्लेट तथा एक पिकअप वाहन बरामद किया गया। बरामद पिकअप वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।इस संबंध में थाना चितबड़ागांव पर मु0अ0सं0 05/2026, धारा 310(4), 336(2), 318(4) बीएनएस एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है तथा उनके विरुद्ध पूर्व में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।वहीं, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष श्री दिनेश पाठक, उप निरीक्षक फूलचंद यादव, उप निरीक्षक अतुल कुमार, उप निरीक्षक शकील अहमद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Ballia Headline
Author: Ballia Headline

Leave a Comment

और पढ़ें
3
Did you like our Portal?

Did you like our Portal?