बलिया चितबड़ागांव। नगर पंचायत क्षेत्र के 19 मतदान बूथों पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) के तहत कुल 3723 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं, जबकि 1009 मतदाताओं को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।मंगलवार को नगर पंचायत स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में तहसीलदार अतुल हर्ष के नेतृत्व में सभी 19 बूथों के बीएलओ के साथ मतदान स्थलों पर कैम्प लगाया गया। इस दौरान शासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में फेफना विधानसभा क्षेत्र के नगरवासियों को अवगत कराया गया कि SIR के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट रोल प्रकाशित कर दिया गया है।अधिकारियों ने बताया कि नागरिक जूनियर हाई स्कूल, मिडिल स्कूल अथवा अपने-अपने मतदान बूथ पर जाकर संबंधित बीएलओ से संपर्क कर अपना एवं अपने परिवार का नाम जांच सकते हैं। नाम, पता या अन्य विवरण में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर तत्काल सुधार की कार्रवाई कराई जा सकती है।प्रशासन ने जानकारी दी कि चितबड़ागांव का पुराना बूथ संख्या 193 था, जबकि अब नया बूथ संख्या 223 से प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा पात्र लाभार्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है, जिसमें नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 231 से 249 तक के लाभार्थियों का विवरण शामिल है।सूची में प्रत्येक वार्ड के लाभार्थियों के नाम, पता, मोबाइल नंबर तथा पात्रता से संबंधित आंकड़े दर्ज किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि वार्डवार विवरण प्रकाशित करने का उद्देश्य पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी व्यक्ति को सूची में नाम या पात्रता को लेकर कोई आपत्ति है, तो वे निर्धारित समयसीमा के भीतर संबंधित कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आमजन से अपील की गई है कि सूची का अवलोकन कर समय रहते त्रुटियों का सुधार कराएं, ताकि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों तक पहुंच सके।इस अवसर पर तहसीलदार अतुल हर्ष, नायब तहसीलदार प्रदीप यादव, रणवीर प्रताप कुशवाहा, पूनम पाल, मीना देवी, आकाश कुमार, सुमन्त प्रसाद गुप्ता, नीरज कुमार गुप्ता सहित सभी बीएलओ उपस्थित रहे।
चितबड़ागांव के 19 बूथों पर SIR में कटे 3723 मतदाता, 1009 को भेजा जाएगा नोटिस
और पढ़ें