January 17, 2026

ऐप डाउनलोड करें

चितबड़ागांव में मनबढ़ बदमाशों का आतंक, दुकानों व शिक्षण संस्थानों में तोड़फोड़ से व्यापारी भयभीत

बलिया चितबड़ागांव। स्थानीय कस्बे में मनबढ़ बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही तोड़फोड़ की घटनाओं से स्थानीय व्यापारियों और शिक्षण संस्थानों के संचालकों में भय का माहौल व्याप्त है। बदमाशों द्वारा दुकानों और संस्थानों को निशाना बनाते हुए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को क्षतिग्रस्त कर उखाड़ ले जाने के मामले सामने आ रहे हैं।ताजा मामला कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के पास एक निजी लाइब्रेरी का है, जहां देर रात बाइक सवार, मुंह ढके बदमाशों ने ईंट-पत्थर से वार कर लाइब्रेरी पर लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया और उसे उखाड़कर फरार हो गए। लाइब्रेरी संचालक राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना बीते एक जनवरी की देर रात की है। मामले की सूचना तत्काल डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो बनाकर स्थानीय थाने पर तहरीर देने की सलाह देकर वापस चली गई। घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि अमर उजाला नहीं करता है।इस घटना के बाद बीते शुक्रवार की रात चितबड़ागांव पुलिस बूथ के पास ही एक मिठाई की दुकान पर बदमाशों ने काउंटर में तोड़फोड़ की। हैरानी की बात यह है कि पुलिस बूथ के नजदीक हुई इस घटना के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।पूरे प्रकरण को लेकर व्यापारी नेता पप्पू केसरी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से रात्रि में पुलिस की शिथिलता के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। कभी दुकानों तो कभी शैक्षिक संस्थानों पर लगे कैमरे और काउंटर तोड़े जा रहे हैं, जो पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। व्यापारियों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0;
runfunc: 0; algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
motionR: null;
delta:null;
module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: null;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 194.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 27;

Ballia Headline
Author: Ballia Headline

Leave a Comment

और पढ़ें
3
Did you like our Portal?

Did you like our Portal?