January 17, 2026

ऐप डाउनलोड करें

नव वर्ष से पहले चितबड़ागांव के विकास को नई गति!

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चेयरमैन अमरजीत सिंह की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट
चितबड़ागांव। नगर पंचायत चितबड़ागांव के अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह जी ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान नगर पंचायत चितबड़ागांव से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों एवं जनहित से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुलाकात के दौरान चेयरमैन श्री अमरजीत सिंह ने नगर पंचायत के आस्था केंद्र रामशाला के जीर्णोद्धार एवं सुंदरीकरण, नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सभी तालाबों के सुंदरीकरण तथा जलनिकासी की गंभीर समस्या से निजात दिलाने जैसी प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। इसके साथ ही नगर पंचायत के समग्र विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
चेयरमैन द्वारा मुख्यमंत्री जी को उनके कार्यकाल में कराए गए विभिन्न विभागीय विकास कार्यों की जानकारी भी दी गई, जिसमें शहीद वृंदावन तिवारी स्मारक के सुंदरीकरण, नगर पंचायत के मुख्य मार्गों को गड्ढामुक्त किए जाने तथा अन्य प्रस्तावित विकास योजनाओं से अवगत कराया गया।
भेंट के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा नगर के समग्र विकास को लेकर विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने नगर पंचायत स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नगरों का संतुलित विकास प्रदेश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।इस अवसर पर मुरली छपरा ब्लॉक के उप ब्लॉक प्रमुख श्री सुशील पाण्डेय जी भी उपस्थित रहे।

Ballia Headline
Author: Ballia Headline

Leave a Comment

और पढ़ें
3
Did you like our Portal?

Did you like our Portal?