January 17, 2026

ऐप डाउनलोड करें

हिंदू-हिंदुत्व की मूल चेतना राष्ट्र की एकता व अखंडता : सुरजीत जी

चितबड़ागांव । नगर पंचायत चितबड़ागांव के रामशाला परिसर में रविवार को विशाल हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत जी ने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व की आधारशिला के मूल में राष्ट्र की एकता और अखंडता सन्निहित है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मानवीय मूल्य, करुणा और संवेदनाएं ही हिंदुत्व के आधार स्तंभ हैं तथा इन्हीं के माध्यम से सशक्त और समरस राष्ट्र का निर्माण संभव है।सुरजीत जी ने आह्वान किया कि समाज को संगठित, सक्रिय और समर्पित भाव से राष्ट्र की एकता-अखंडता के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व किसी भेदभाव की भावना नहीं, बल्कि सभी को साथ लेकर चलने वाली जीवन दृष्टि है।सम्मेलन के मुख्य अतिथि भुड़कुड़ा सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर महंत शत्रुघ्न दास जी महाराज ने अपने प्रभावशाली उद्बोधन में कहा कि हिंदुत्व केवल धर्म नहीं, बल्कि आदर्श मानवीय जीवन पद्धति है। उन्होंने कहा कि अपनी परंपराओं, मान्यताओं और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करते हुए समाज को एक सूत्र में बंधने की आवश्यकता है। महंत जी ने हिंदुत्व को एकता की लड़ी में पिरोकर राष्ट्र को सशक्त बनाने का संदेश दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया। सम्मेलन के दौरान लोक कलाकार गोपाल राय एवं हरिनारायण हलचल की सुमधुर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समूचे परिसर को हिंदुत्वमय वातावरण में सराबोर कर दिया।सम्मेलन में नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह ,पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह सुमन,श्री प्रकाश नारायण सिंह, मोतीचंद गुप्ता,पूनम उपाध्याय सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुना राम पीजी कॉलेज के संस्थापक डॉ. धर्मात्मानंद गुप्ता ने की, जबकि संचालन अंजनी कुमार उपाध्याय ने किया।

Ballia Headline
Author: Ballia Headline

Leave a Comment

और पढ़ें
3
Did you like our Portal?

Did you like our Portal?