बलिया। जनपद के पुलिस महकमे में मंगलवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक बलिया के आदेश पर कुल 10 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रशासनिक हित में की गई है।जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को सिकंदरपुर से हटाकर बांधडीह का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है, जबकि निरीक्षक राकेश कुमार को बांधडीह से स्थानांतरित कर अपराध शाखा में तैनात किया गया है। निरीक्षक मूलचन्द्र चौरसिया को बैरिया से सिकंदरपुर भेजा गया है। वहीं निरीक्षक विपिन सिंह को अपराध शाखा/विवेचना सेल से बैरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसके अलावा निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह को पुलिस लाइन से हटाकर हल्दी थाने का प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक नन्दन मिश्रा को पुलिस लाइन से नगर थाने में तैनाती दी गई है, जबकि उपनिरीक्षक राजबहादुर सिंह को रेवती से नगर थाने में स्थानांतरित किया गया है।उपनिरीक्षक अचिन्त्यनंद त्रिपाठी को जनसंपर्क शाखा से भीमपुरा थाने भेजा गया है और उपनिरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी को नगर थाने से पुलिस लाइन भेजा गया है। वहीं उपनिरीक्षक हितेश कुमार को भीमपुरा से रेवती थाने की कमान दी गई है।यह आदेश पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया, जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
