November 6, 2025

ऐप डाउनलोड करें

स्व. जगदीश सिंह पहलवान की स्मृति में आयोजित चेतक प्रतियोगिता में किन्नर रुबी (जनपद कुशीनगर) के घोड़ों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया

स्व. जगदीश सिंह पहलवान की स्मृति में आयोजित चेतक प्रतियोगिता में किन्नर रुबी (जनपद कुशीनगर) के घोड़ों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया।

बलिया।चितबड़ागांव रविवार को बलिया–बक्सर तिराहे के पास हर वर्ष की भांति आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और बिहार के दर्जनों घोड़ों ने भाग लिया।पहले चक्र छक्कड़ी (छोटे घोड़े) की रेस में रुबी किन्नर का घोड़ा प्रथम, बिट्टू यादव (भोजपुर, बिहार) का द्वितीय और विशाल यादव (चंदौली) का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा।
दो दांत वाले घोड़ों की दौड़ में अजय सिंह (बक्सर) का घोड़ा प्रथम, रुबी किन्नर का द्वितीय और शिवम राय (नरही, बलिया) का घोड़ा तृतीय रहा।वहीं पट्ठा घोड़ों की रेस में रुबी किन्नर (कुशीनगर) का घोड़ा प्रथम, अजय सिंह (बक्सर) का द्वितीय, रणजीत सिंह (बलिया) का तृतीय और अजय सिंह का ही एक अन्य घोड़ा चतुर्थ स्थान पर रहा।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा शिखर रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सानंद सिंह, राहुल राय (ब्लॉक प्रमुख रेवतीपुर), अवधेश राय (ब्लॉक प्रमुख मोहम्मदाबाद), बृजेंद्र सिंह (ब्लॉक प्रमुख बाराचवर), देवनारायण सिंह, एवं अभिराम सिंह दारा उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि डॉ. सुषमा शेखर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप सम्मानित किया — प्रथम स्थान पर रहे घोड़े के मालिक को फ्रीज, द्वितीय को वॉशिंग मशीन और तृतीय को वॉटर कूलर प्रदान किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन स्व. जगदीश सिंह पहलवान के पौत्र विवेक सिंह और आशीष सिंह ने किया, जिन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।

Ballia Headline
Author: Ballia Headline

Leave a Comment

और पढ़ें
2
Did you like our Portal?

Did you like our Portal?