चितबड़ागांव।। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर पंचायत प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। शुक्रवार को नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने नगर के वार्डों में स्थित टोंस नदी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई, समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के इंतज़ामों का जायज़ा लिया।निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने सभी सफाई नायकों एवं संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि शनिवार तक सभी घाटों की सफाई पूर्ण कर दी जाए तथा श्रद्धालुओं के आने-जाने के मार्गों को भी व्यवस्थित किया जाए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, यह नगर पंचायत की सर्वोच्च प्राथमिकता है।चेयरमैन ने यह भी बताया कि नगर पंचायत की ओर से घाटों पर सोलर लाइट, बैरिकेडिंग, पेयजल व्यवस्था और अस्थायी शौचालय की भी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने सफाई टीमों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि छठ व्रतियों के आने से पहले घाटों पर गंदगी या कीचड़ बिल्कुल न रहे।अमरजीत सिंह ने कहा, “छठ पर्व हमारी सांस्कृतिक और आस्था की पहचान है। श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और प्रकाशमान घाट उपलब्ध कराना नगर पंचायत का दायित्व है, जिसे पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा।”निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के सभी सभासद, कर्मचारी, सफाई नायक तथा स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरे नगर में छठ पर्व को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।



