November 6, 2025

ऐप डाउनलोड करें

14 वी पुण्य तिथि याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी योगेन्द्र नाथ तिवारी

बलिया। चितबड़ागांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 शास्त्री नगर स्थित स्वतंत्रता सेनानी योगेन्द्र नाथ तिवारी के आवास पर रविवार को उनकी 14वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और स्व. तिवारी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी योगेन्द्र नाथ तिवारी के जीवन, उनके संघर्षों और समाजसेवा के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि योगेन्द्र नाथ तिवारी जी जैसे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति से जो अमिट छाप छोड़ी है, वह आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का शाश्वत स्रोत है। उन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने सुख-सुविधाओं की परवाह किए बिना संघर्ष किया। ऐसे महान सपूतों की बदौलत ही आज हम स्वतंत्र भारत में गर्व से जीवन जी रहे हैं।
चेयरमैन ने आगे कहा कि नगर पंचायत की ओर से बनी नवनिर्मित सड़कों का नाम नगर के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान से परिचित हो सकें और उनके त्याग को सदैव स्मरण कर सकें।पूर्व चेयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी ने कहा कि योगेन्द्र नाथ तिवारी का जीवन सादगी, समर्पण और राष्ट्रसेवा का प्रतीक रहा है। उनके आदर्शों को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर शिवानंद तिवारी, सुनील कुमार सिंह, प्रभु शंकर तिवारी, सभासद विनय कुमार तिवारी, सभासद शिवमंगल सिंह, राम मोहन सिंह, अखिलेश सिंह, मनीष तिवारी, पूर्व सभासद श्याम बदन सिंह ,अभिषेक तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने आगंतुक अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र जितेन्द्र नाथ तिवारी एवं भतीजे कविंद्र नाथ तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ballia Headline
Author: Ballia Headline

Leave a Comment

और पढ़ें
2
Did you like our Portal?

Did you like our Portal?