बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुभ धनतेरस एवं दीपावली की पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से इंटरमीडिएट (12वीं) तक के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित आदर्श नगर पंचायत चितबड़ागांव के सम्मानित अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह ने सभी रंगोलियों का निरीक्षण किया और बच्चों की कलात्मक प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की।प्रतियोगिता में छठ महापर्व से संबंधित सूर्य उपासना, ऑपरेशन सिंदूर तथा प्रभु श्रीराम एवं माता सीता पर आधारित रंगोलियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा बनाई गई “शुभ दीपावली” की रंगोलियाँ आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई एक विशेष रंगोली, जिसमें स्त्री के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया था, ने सबका दिल जीत लिया। अध्यक्ष श्री अमरजीत सिंह ने इस थीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में सामाजिक समरसता और सृजनशीलता का विकास होता है।विद्यालय के प्रबंध निदेशक द्वय श्री तुषार नंद एवं सौम्या प्रसाद ने बच्चों की मेहनत और लगन की प्रशंसा की, वहीं प्रधानाचार्य एब्री के.बी. ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इन थीमों से प्रेरणा लेकर उसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर कोऑर्डिनेटर अरविंद चौबे, जूनियर कोऑर्डिनेटर नीतू मिश्रा, गणित अध्यापक आनंद मिश्रा सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।



